बागपत, जून 18 -- कस्बे में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष ने लोगों को हैरान कर दिया। मुख्य मार्ग पर हुए इस घटनाक्रम में चार से अधिक छात्र घायल हो गए। इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। बताया गया है कि दोनों गुटों के छात्र एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। वहीं पर किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब छात्र कोचिंग से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दर्जनभर छात्र आपस में लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। एक छात्र को पीटते हुए दूसरे पक्ष का छात्र उसे पास खड़ी बाइक प...