गोरखपुर, अगस्त 6 -- पीपीगंज। पीपीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को दिन में करीब एक बजे बाहरी छात्रों ने बापू इंटर कालेज के दसवीं के छात्र के साथ मारपीट की। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों गुटों के छात्र भाग गए। पीपीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को दिन में करीब एक बजे कुछ बाहरी छात्रों से बापू इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्र से आपसी रंजिश में विवाद और मारपीट हो गई। इसकी सूचना किसी ने पीपीगंज चौकी प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गौरव तिवारी और सिपाहियों को देखकर दोनों गुटों के छात्र भाग गए। पीपीगंज चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ छात्रों में आपसी विवाद हुआ था। मौके पर पहुंचे ही थे कि सभी छात्र भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...