बेगुसराय, फरवरी 24 -- बछवाड़ा। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों में गोविंदपुर- तीन पंचायत के भुथरी गांव निवासी वैद्यनाथ यादव के 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं। घायल दोनों छात्रों का उपचार सीएचसी में कराया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक छात्र को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य छात्र भागने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...