बदायूं, मई 19 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। इंटर कॉलेज के पास सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो छात्र लहूलुहान हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवादा के पास की बताई जा रही है। एक कॉलेज में पढ़ने वाले दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंचे गया। दोनों ओर से छात्र इकट्ठा हो गए और सड़क पर ही लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। छात्रों के बीच इस मारपीट को रोकने के लिए पास ही स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर तैनात दो होमगार्डों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही सहसवान कोत...