पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव जोगाराजपुर के एक इंटर के कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र की पिटाई लगाई। कुछ देर बाद पिटने वाले छात्र ने अपने गुट के छात्रों को बुला लिया। उन्होंने पीटने वाले छात्र को रास्ते में घेर लिया। उसके बाद लात घूंसे और बेल्टों से मारपीट की गई। इस दौरान तमाशबीन दूसरे छात्रों ने बीच बचाव करने के बजाय मारपीट के वीडियो अपने मोबाइल से बना लिए। कुछ देर बाद ही वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गए। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि छात्र अमित कुमार की ओर से मारपीट की शिकायत की गई। पीटने वाले छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...