भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती चौक पर मंगलवार की शाम 06.30 बजे छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम और अफरातफरी का माहौल हो गया था। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की पहल पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...