शामली, दिसम्बर 12 -- जय भारत किसान इंटर कॉलेज के छात्रो के दों गुटों में स्कूल की छुटटी के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद गंगोह तिराहे पर अफरातफरी का माहौल हो गया। छात्रों के बवाल में एक छात्र को गम्भीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने एक घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मौके से छात्रों की एक बाइक को भी कब्जे मे लिया। चौसाना चौकी क्षेत्र में स्थित जय भारत किसान इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। छात्रों के दो गुटों के करीब 10 लड़कों से गंगोह तिराहे पर जमकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों के पास लाठी-डंडे भी थे। छात्रों की मारपीट में गंगोह तिराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सभी बवाल करने वाले छात्र कक्षा 11-12 के बताए गए है। ...