मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपसी विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना सदर थाना के भगवानपुर सब्जी मंडी के पास की बताई जाती है। मारपीट में दोनों गुट के कई छात्र जख्मी हो गए, जिसका इलाज आसपास के निजी अस्पताल में कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मारपीट में शामिल छात्र उसी इलाके के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। छात्रों में किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्रों के बीच तीखी बहस, धक्का-मुक्की के बाद मारपीट होते दिख रहा है। यह वीडियो कब का है, पुलिस जांचकर जानकारी जुटा रही है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि 'हिन्दुस्तान' नहीं करता है। इधर, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान म...