मुजफ्फर नगर, जून 4 -- मोरना बस स्टैंड पर छात्रों के दो गुटों मे जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर बेल्ट चली, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल छात्र ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना मे पेट्रोल पंप के पास कोचिंग सेंटर से लौट रहे छात्रों के दो गुटों में कहासुनी और मारपीट हो गई। दोनों ओर से लात घूंसे व बेल्ट चलने लगी। एक गुट में तीन युवक व दूसरे गुट में दो युवक मारपीट करते कैमरे में कैद हो गये। मारपीट के दौरान राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मारपीट में गौरव कुमार निवासी गांव अथाई घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख कुछ युवक फरार हो गए। थाने पहुंचे गौरव को अस्पताल भेजा गया। गौरव ने बताया की वह पेट्रोल पम्प के पास मार्केट स्थि...