संभल, नवम्बर 12 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के संभल गंवा मार्ग पर मूसापुर के नजदीक मंगलवार को आईएफजीएम कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में लात घूसे और बेल्टें चलने से पांच छात्र घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जानकारी के अनुसार एक पक्ष के छात्र अखिलेश ने बताया कि बस जैसे ही मुरादाबाद के डींगरपुर के पास पहुंची तभी अज्ञात युवकों ने बस रुकवाकर अंदर चढ़कर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के सिरसा गांव निवासी छात्र सुमित ने कहा कि मूसापुर के पास बाइक सवार युवकों ने बस के आगे गाड़ियां लगाकर उसे रोका और बेल्टों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में छात्रा प्रियांशी, छात्र बंटी, जितिन, सुमित, अखिलेश और जसवीर घायल हो गए। बस में सवार अन्य छात्रों ने बताया कि दोनों गुटों के छात्रों ने बाहर...