हाजीपुर, जून 26 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जीए इंटर स्कूल हाजीपुर कैम्पस में बच्चे दो गुटों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक तक मूक दर्शक बने रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को छात्रों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। सूत्रों की माने तो छात्रों के गुट में लड़की छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ते देख विद्यालय के शिक्षक अपने आप को इस विवाद से बचते हुए कमरे में बंद कर लिया। स्थिति बिगड़ते देख प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना सिंह ने हाजीपुर नगर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचकर दो छात्रों को हिरास्त में लेकर थाने ले गया। बताते चलें कि जीए इंटर विद्यालय में इन दिनों इंटर माध्यमिक परीक्षा संचालित की जा रही है। जहां शहर के सहयोगी उच्च विद्यालय हाजीपुर के बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गय...