फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर स्कूल के दो छात्रों को पीटने का आरोप है। बिना बताए स्कूल से चले जाने पर अगले दिन टीचर ने दोनों छात्रों को बुरी तरह पीटा। इसी दौरान एक छात्र ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कक्षा 9 के दो छात्रों को स्कूल से गैरहाजिर रहने पर डंडे से पीटने के आरोप में एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के सारण इलाके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई इस कथित घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्र सोमवार को बिना किसी शिक्षक को बताए स्कूल से चले गए थे। मंगलवार को जब वे स्कूल पहुंचे तो ...