संभल, दिसम्बर 9 -- शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने जिले में ड्रॉपआउट दर कम करने की दिशा में नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन बनाए रखने की जिम्मेदारी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई है। बीएसए ने किसी भी छात्र-छात्रा की पढ़ाई बीच में न छूटे, इसके लिए नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। वहीं डीआईओएस कार्यालय से भी ऐसे छात्र-छात्राओं की निगरानी को कवायद शुरू कर दी गई है। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा, ताकि वे समय पर उच्चतर कक्षा 9 में प्रवेश ले सकें। शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की प्रगति, उपस्थिति और स्कूल न आने की स्थिति में त्वरित अभिभावकों से संपर्क करने को कहा गया है। इसके लिए घर-घर संपर्क, अभिभावकों से संवाद और बालिका शिक्षा पर विश...