देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का डिजिटल उपस्थिति दर्ज करने में शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं। शिक्षकों द्वारा डिजिटल उपस्थित दर्ज करने में रूचि न दिखाने के कारण जिले की रैंकिंग बेहद खराब रही है। प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में जिले में महज 2.38 फीसदी छात्रों का ही उपस्थित पोर्टल पर भरा जा सका है। उपस्थिति दर्ज करने में रूचि न दिखाने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित पंजिका रजिस्टर पर लिया जाता है। इसके अलावा अध्यापकों की भी उपस्थित अध्यापक पंजिका पर ही ली जाती है। वहीं अन्य शैक्षिक कार्य के लिए विद्यालयों में एमडीएम पंजिका, मोमेन्ट पंजिका, एसएमसी पंजिका, स्टॉक पं...