मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- कस्बे के जयहिंद इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों मे मारपीट की सूचना पर चरथावल पुलिस ने जमकर दौड़ लगाई। पुलिस को आता देख छात्रों के दोनों गुट फरार हो गए। जय हिन्द इंटर कॉलेज के छात्रों में आए दिन हो रहे झगड़ों से व्यापारियों मे कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध भारी रोष बना हुआ है। सोमवार को जय हिंद इंटर कॉलेज चरथावल के छात्रों के दो गुटों में कॉलेज गेट पर ही जमकर लाठी डंडे और बेल्ट चलने से मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। झगड़े की सूचना मिलते ही चरथावल थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह पैदल ही मौके पर दौड़ पड़े। मारपीट कर रहे छात्रों के दोनों गुट पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कॉलेज प्रांगण के बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को झगड़ा कर भाग रहे छात्रों के पीछे पीछे दौडाया। मगर छात्र ...