सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को सुबह साढ़े 5 बजे से व्यायाम व शारीरिक अभ्यास से शुरू हुआ। 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडर कर्नल एसके पांडेय, एसएम सूबेदार मेजर युवराज गुरुंग, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जीपी रागी, हवलदार गौतम कुमार, नायक सूबेदार शशिकांत ने एनसीसी कैडेट्स को समता, एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इधर, बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए मेजर प्रो. डॉ. कैलाशपति गोस्वामी ने एनसीसी के स्थापना व उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में एकता व अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है। एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी। इसका उद्देश्य कैडेट्स को जीवन जीने की एक श...