बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई समेत जिले के 10 प्रखंड संसाधन केन्द्रों में बुधवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। ताकि, विद्यार्थियों के जीवन कौशल का विकास हो सके। समग्र शिक्षा डीपीओ शाहनवाज ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत छठी से बारहवीं तक के विद्यालयों में बच्चों का कौशल विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...