नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में सोमवार को प्लेसमेंट डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों में काम कर रहे कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की लगन, दृढ़ता और उत्कृष्टता को दर्शाती है, जिन्होंने शैक्षणिक यात्रा को एक सफल करियर में बदल दिया है। उन्होंने बताया कि छात्रों के कौशल विकास के लिए नए कार्यक्रम शुरू होंगे। आने वाले समय में इंटरनेशनल इंटर्नशिप, इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, इनोवेशन लैब्स और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे, ताकि छात्र भविष्य के लिए और भी अधिक तैयार हो सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्लूसी के विनीत सैनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...