मैनपुरी, नवम्बर 11 -- नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस का दो दिवसीय जनपदीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया और कैरियर गाइडेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के कैरियर चुनने में शिक्षक, प्रधानाचार्य मदद करें। पहले दिन प्रथम सत्र में उपस्थित हुए सभी शिक्षकों ने कैरियर गाइडेंस से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। कैरियर गाइडेंस में प्रधानाचार्यों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के अगले सत्र में तमन्ना परीक्षण के सभी प्रतिभागियों के चार समूह बनाकर छात्र-छात्राओं के कैरियर चुनने पर समूह परीक्षण कराया गया। अंतिम सत्र में कैरियर गाइडेंस में अपने सपनों को कैसे उड़ान दें इस पर सभी चारों समूह ने चर्चा की। मास्टर ट्रेनर एवं जीआईसी ...