लखनऊ, फरवरी 24 -- दुबग्गा के मोहद्दीनपुर गांव के पास आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर सोमवार दोपहर हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा देकर ई-रिक्शे से लौट रहे पांच छात्रों को सामने आ रही तेज रफ्तार स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में पांचों छात्र और ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। वैन में सवार कक्षा एक की छात्रा भी घायल हो गई। हादसे में कृष्णा एवं मोनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। रिक्शा चालक ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। काकोरी के बढ़ौना निवासी ई-रिक्शा चालक राजेश ने बताया गांव के कृष्णा रावत (16), मोनीष (18), अजय (16), शिवा (15) और आदित्य (16) को चौक के कालीचरण इंटर कॉलेज से 10वीं की परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे। मोहद्दीनपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन और ई-रिक्शे में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में राजेश सहित 5 छात...