हरिद्वार, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्रों के आंदोलन का राजनीतीकरण किया जा रहा है। छात्रों को भड़काया जा रहा है। छात्रों को सड़कों पर लाकर उनके आंदोलन को गलत दिशा देने का काम हो रहा है। संतों के बीच सीएम ने आश्वासन देकर कहा कि हम अपने सभी छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को विश्वास दिलाते हैं कि उनके हितों के साथ कोई कुठाराघात नहीं होने देंगे। कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। छात्रों की नारेबाजी को लेकर सीएम ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं को सोचना चाहिए। देवभूमि के लोग कभी भी ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को उत्तराखंड की भूमि पर स्वीकारिता नहीं देने वाले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...