देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मैरेज हॉल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस करने वाले छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजने के मामले को लेकर छात्र नेताओं में आक्रोश है। सोमवार को पूर्व छात्र नेताओं ने पुलिस की मौजूदगी में महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर इसके समाधान की मांग की। शहर के एक महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं की ओर से 7 अक्तूबर को शहर में स्थित एक मैरेज हॉल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें मंच पर महाविद्यालय के नाम का एक पोस्टर लगाकर छात्र-छात्राओं ने भोजपुरी के कई अश्लील गीतों पर डांस किया। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने वीडियों के जांच के लिए महाविद्यालय के...