बेगुसराय, जुलाई 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से किये गये शिक्षकों के स्थानांतरण व हेड टीचर की नियुक्ति के बाद विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों की कमी हो गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर शिक्षा विभाग ने डीईओ को निर्देश जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्थानांतरण के बाद जिन विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं रह गया है। उन विद्यालयों में उसके निकटतम विद्यालय जहां मानक से अधिक शिक्षक शिक्षक पदस्थापित हो गये हैं, उन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के दौरान निर्धारित विषय का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिस विद्यालय से शिक्षक की प्...