नोएडा, सितम्बर 10 -- छात्रों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपाग्रेटर नोएडा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाल ही में ग्रेनो स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में एक छात्र हथियार लेकर अंदर पहुंच गया। यह सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। उनकी मांग है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश रजिस्टर और सुरक्षा गार्ड की अनिवार्यता लागू की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...