कौशाम्बी, मार्च 26 -- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व सांसद विनोद सोनकर छात्रों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ. सुकांता मजूमदार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच कराने की बात कही। पूर्व सांसद विनोद सोनकर को वाराणसी प्रवास के दौरान जानकारी मिली कि शिवम सोनकर जो मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च का छात्र है। वह पीएचडी की सीटों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा है। जिसके संबंध में पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ. सुकांता मजूमदार से मिलकर उक्त प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच कराये जाने से अनेक छात्रों को लाभ मिल सकेगा और छात्रों के हितों की रक्षा हो सकेगी। पूर्व सांसद ...