बेगुसराय, जुलाई 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जीडी कॉलेज में प्राचार्य की ओर से आश्वासन के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में सोमवार को धरना दिया। साथ ही प्राचार्य की सदबुद्धि के लिए हवन किया। कार्यक्रम के नेतृत्व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष राजा कुमार कर रहे थे। राजा कुमार ने बताया कि बीते कई महीनों से महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जीडी कॉलेज के प्रचार को आवेदन दिया गया था। लेकिन समस्याओं के समाधान नहीं होने के वजह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जीडी कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तहत कृषि विज्ञान में स्नातक के शिक्षक की व्यवस्था प्रारंभ करने की मांग की गई थी। 2020 के बाद से छात्र संघ का चुनाव नही...