दुमका, नवम्बर 24 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए इग्नू के वेबसाइट को बार-बार व्यवहार में लाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू अध्ययन केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अरविंद मनोज कुमार सिंह ने इग्नू के संबंध में छात्रों के बीच विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षार्थियों के प्रश्नों का उत्तर सहजतापूर्वक दिया गया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक मुकेश कुमार धीवर ने इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 के द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज इग्नू स्टडी सेंटर 870 19 से जुड़ जाने के लिए कहा गया और स समय सारी सूचनाओं छात्रों को समय से प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अंत में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक ने ऑनलाइन अ...