कन्नौज, जुलाई 15 -- कन्नौज।जब देश को आवश्यकता हुई तो देश की छात्र शक्ति को दिशा देने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया! छात्रों की कोई भी समस्या हो उन सभी समस्याओं की लड़ाई लड़ने का काम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव करते हैं! यह बात एबीवीपी के प्रांत सह संगठन मंत्री तरुण बाजपेयी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कन्नौज पब्लिक स्कूल में आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने वाले संगठन है जो युवाओं के अंदर राष्ट्र भक्ति को जगाने का कार्य करते है और युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने की ओर अग्रसर है। सुमित प्रजापति, के पी एस के प्रबंधक प्रदीप तिवारी, नगर मंत्री सक्षम गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री संजय राणा, जिला संगठ...