शाहजहांपुर, मार्च 13 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र पुवायां के पदाधिकारियों ने ग्राम छोटा नगला में अभिभावकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। औऱ बीएसए के संदेश के बारे में अवगत कराया। पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालय में बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार अवस्थी, राकेश रोशन, राजीव गुप्ता, अंबुज गुप्ता, अमित कुमार, निर्देश कुमार, विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुखपाल सिंह, प्रीतिकांत, प्रतिभा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों तथा शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...