सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया विद्यालयों में उपस्थित छात्रों की संख्या को मानक बना कर ही पूर्ण करना चाहिए। ये बातें उस्का क्षेत्र के वीरेंद्र पाण्डेय ने कहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार से नई शिक्षक भर्ती को रोकते हुए वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन देते हुए समायोजन करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए विद्यालयों से विभाग को अधियाचना भेजी है परंतु वर्तमान समय में इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या बहुत कम है। इसमें बढ़ने की संभावना भी कम है। इस कारण पहले भेजी गई अधियाचना को निरस्त करते हुए प्रदेश सरकार को नए प्रकार से अधियाचना मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...