सीतामढ़ी, मार्च 11 -- सीतामढ़ी। जिला नियोजन भवन में सोमवार को एमकेसीएल द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुप्रिया कुमारी ने की। उन्होंने पिछले वित्तीय तिमाही के नामांकन आंकड़ों व वर्तमान तिमाही में प्रवेश की प्रगति की जानकारी साझा की। उन्होंने आगामी बैचों में प्रवेश बढ़ाने के लिए प्रभावी मार्केटिंग रणनीतियों पर चर्चा कर केंद्र संचालकों को विद्यार्थियों को केवाईपी कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा को महिलाओं तक पहुंचाने तथा उन्हें जागरूक करने के तरीकों पर सुझाव दिया। बैठक में 40 प्रतिशत से कम नामांकन वाले कौशल विकास केंद्रों की स्थिति सुधारने के उपायों पर भी चर्चा हुई। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सुझाव दिया कि विद्यार्थियों की रुचि...