मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नई शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एआई, इंटरनेट और मोबाइल का अधिकाधिक प्रयोग बच्चों की रचनात्मकता और सोच को काफी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। इसको लेकर बुधवार को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से ओलंपियाड संवाद का आयोजन लाकड़ी फाजलपुर स्थित कार्यालय में किया। इस संवाद में शहर के प्रमुख स्कूलों के निदेशक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने अपनी राय रखी। बताया कि अब शिक्षकों से लेकर छात्रों तक का ज्यादा कम एआई, चैट जीपीटी जैसे टूल्स करने लगे हैं। इन टूल्सों से काफी हद तक काम आसान हुए हैं। वहीं दूसरी ओर ये भी चिंता जताई गई कि ये रचनात्मकता को खत्म भी कर रहा है। बच्चों का एआई और मोबाइल स्क्रीन टाइम काफी बढ़ रहा है। बच्चों की ...