रुडकी, फरवरी 16 -- ज्ञानदीप पब्लिक हाईस्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मानित भी किया गया। पनियाला रोड शिवपुरम स्थित ज्ञानदीप पब्लिक हाईस्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से एकता, प्रेम, भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद छात्रों को विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में जोया, तनिषा, अनंत, खुशी, ज्योत्सना, हर्षित, आस्था को पुरस्कृत किया ग...