मेरठ, अगस्त 5 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा नमो भारत ट्रेन और उसके स्टेशनों के नामकरण को लेकर उठाई गई मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में छात्रों ने सांसद अरुण गोविल से मुलाकात कर नमो भारत ट्रेन का नामकरण क्रांतिकारियों के नाम पर करने की मांग की थी। कहा था कि नमो भारत ट्रेन के प्रमुख स्टेशन का नाम अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर रखा जाए। सांसद अरुण गोविल ने सोमवार को उनकी मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखी। इसके लिए पूर्व महामंत्री अंकित अधाना, नीरज नागर, अंशुल नवीपुर और अन्य छात्रों ने सांसद अरुण गोविल का धन्यवाद व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...