सासाराम, सितम्बर 27 -- अकोढ़ीगोला। उत्क्रमित उच्च विद्यालय छपरा के शिक्षक पर कक्षा 10 के दो छात्रों की शुक्रवार को स्कूल बंद होने पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। बताया जाता है कि छात्रों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। छात्र के साथ शनिवार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय व थाने पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि लंगेश्वर बिगहा निवासी स्व. हरेराम सिंह के पुत्र प्रीतम कुमार ने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार शाम छुट्टी होने के दौरान शिक्षक मुन्ना कुमार व देवेन्द्र कुमार छात्र के शोरगुल मचाने पर उसे पकड़ लिए। पिटाई करते हुए विद्यालय की दूसरी मंजिल के एक कमरे में ले गए। दीवार में सिर रगड़ते हुए डंडे से पिटाई की। शोरगुल सुनकर मध्य विद्यालय के शिक्षक ललन कुमार व ...