रामपुर, जून 3 -- शाहबाद। बीए में एडमिशन लेने के बाद कॉलेज से लौट रहे दोस्तों की बाइक को रास्ते में पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिकअप में कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करैथी निवासी लाल सिंह का बेटा अरविंद (20) ने इस वर्ष इंटरमीडिएट पास किया था। मंगलवार को अपने दोस्त अबू रेहान के साथ बाइक से बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वह जाहिदपुर गांव स्थित राम रतन सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज गया था। एडमिशन लेने के बाद दोनों बाइक से खुशी-खुशी घर लौट रहे थे। रास्ते में तालिकाबाद गांव के निकट पीछे से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को ...