हजारीबाग, जून 26 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) के कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने अपने दफ्तर में कुछ छात्रों द्वारा की गई कथित बदसलूकी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस घटना की निंदा की और समाज से ऐसे कृत्यों के खिलाफ आगे आने की अपील की है। कुलपति ने साफ शब्दों में कहा है कि उन पर किसी भी अवैध काम के लिए दबाव बनाने की कोशिशों का कड़ा विरोध किया जाएगा। वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग उन पर नियम विरुद्ध कार्य करने का दबाव डाल रहे थे। हालांकि, कुलपति ने इन व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया। प्रोफेसर शर्मा ने विश्वविद्यालय में स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया है और इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने स्पष्ट कि...