फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ाई करने वाले छात्रों का प्रोफाइल तैयार की जानी हैं। सभी स्कूल संचालकों को मानव संपदा पोर्टल पर छात्रों के बारे में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और रुचि से संबंधित जानकारी अपलोड करनी है। लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बाद भी 40 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने अभी तक एक भी छात्र की प्रोफाइल नहीं बनाई है। बीएसए ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय देने हुए जवाब तलब किया है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित स्कूलों के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रत्येक छात्र की प्रोफाइल मानव संपदा पोर्टल पर बनाने के निर्देश दिए हैं। छात्र के बारे में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और रुचियों से जुड़ी जानकारी देनी है। व्यक्तिगत विवरण में छात्र का नाम, संपर्क जानकारी, पारिवारिक...