फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- शिकोहाबाद। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल में भारतीय सेवा के पराक्रम को सलाम किया तथा शहीद सैनिकों को नमन किया गया। जूनियर विंग के छात्र छात्राओं के द्वारा सबसे पहले एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। छात्रों ने देशभक्ति के कई गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्रों ने सैनिकों की यूनिफॉर्म में देश भक्ति का भाव जगाने वाले नृत्य की प्रस्तुति दी। डायरेक्टर राजेंद्र यादव ने बच्चों को कारगिल युद्ध के संबंध में बताते हुए भारत की विजय से परिचित कराया। भारत की सेना के पराक्रम से छात्रों को अवगत कराया। संचालन एकेडमिक हेड नताशा ने किया। इस अवसर पर आदिति जैन, प्रीति, नेहा यादव, निशा, रचना आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। वहीं एके इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। एके इंटर कालेज...