लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय स्कूलों में टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए उपयोग होने वाली 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन का कार्य अनवरत जारी है। इसी कड़ी में कक्षावार डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किए जाने के लिए चल रहा कार्य अब पूरा हो चुका है। इसी माह जिलों की रैंकिंग निर्धारण में भी इसे सम्मिलित किया जाएगा। लिहाजा स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति अंकित कराने के लिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से सभी परिषदीय विद्यालयों को निर्देशित करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि नए प्रोजेक्ट स्टूडेंट एटेंडेन...