मिर्जापुर, मई 16 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने विकास खंड के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय खेमईबरी के अनुदेशक सुनील कुमार को छात्रों की पिटाई के मामले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेहरी के लिए सस्थानांतरित कर दिए। उन्होने यह कार्रवाई बीईओ की रिपोर्ट पर किए है। बीते सात मई को लंच के दौरान अनजाने में बच्चों से धक्का लग जाने से अनुदेशक सुनील कुमार की पुत्री के बदन पर गर्म दूध गिर गया था। इससे अनुदेशक पुत्री झुलस गई थी। यह देख नाराज अनुदेशक सुनील कुमार ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय ने आठ मई को विद्यालय पहुंचकर छात्रों और विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षकों का बयान दर्ज किए थे। बीईओ की जांच आख्या पर बीएसए ने छात्रों को पीटने का आरोप सिद्ध ...