कटिहार, जून 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि छात्रों की पढ़ाई में नियमितता और अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। गर्मी की छुट्टियों के बाद कटिहार सहित राज्यभर के सभी सरकारी स्कूल 23 जून से दोबारा खुलेंगे, वहीं 28 जून को सभी स्कूलों में एक साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना और पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। शिक्षा विभाग का मानना है कि जब अभिभावक स्कूल की गतिविधियों से सीधे जुड़ेंगे, तो बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और अनुशासन दोनों बढ़ेगा। संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक और वर्ग शिक्षक अभिभावकों से मिलकर बच्चों की उपस्थिति, प्रदर्शन और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। यदि कोई छात्र स्कूल नहीं आ रहा है, तो शिक्षक अभिभावक से कारण जा...