नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को दो दिवसीय साहित्य उत्सव (इंग्लिश लिट फेस्ट) का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं अभिनेता राज बब्बर रहे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया जॉन ने साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों ने अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध पात्रों पर आधारित नाट्य-नृत्य प्रस्तुति दी, जिसमें सात घातक पापों के माध्यम से अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश दिया गया। दर्शकों ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। इस मौके पर एसके बंसल, संतोष बंसल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...