शामली, नवम्बर 6 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघों के जिलाध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं की डिजिटल ऑनलाइन अटेंडेंस मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदु है। इसलिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी शिक्षक विद्यालय समय से उपस्थित होकर छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज करें। बैठक में शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने डीएम को आश्वासन दिया कि शासन के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं की डिजिटल अटेंडेंस नियमित रू...