मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर बीआरएबीयू में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया। उन्होंने कहा कि विवि में छात्रों की सर्टिफिकेट संबंधी समस्या जल्द खत्म होगी। विवि के पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वीसी के मार्गदर्शन में बिहार विवि आगे बढ़ रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर बीआरएबीयू का पहला कुलगीत भी लांच किया गया। कुलगीत को पीजी हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश रंजन ने लिखा है। कुलगीत तैयार करने के लिए कुलपति ने एक कमेटी का गठन किया था। कुलगीत को संगीतबद्ध डॉ. राकेश मिश्र की टीम ने किया है। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि यह उनके लिए और पूरे बीआरएबीयू के लिए गौरव का क्षण है। बीआरएबीयू का कुलगीत छात्रो...