गोरखपुर, अप्रैल 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू होने के साथ ही एक विषय के सभी छात्रों की परीक्षा छूट गई है। ये सभी 22 छात्र पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकांड के हैं। इनकी परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हुई है, पहले ही दिन सभी की परीक्षाएं छूट गईं। छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है। ज्योतिष एवं वास्तु के छात्र सोमेश्वर पाण्डेय ने बताया कि पीजी डिप्लोमा कर रहे सभी 22 लोग कामकाजी हैं। आरोप लगाया कि इसकी परीक्षा को लेकर कोई ऑफलाइन सूचना नहीं जारी की गई थी। वेबसाइट पर जारी टाइम-टेबल पर छात्रों ने ध्यान नहीं दिया। सोलह अप्रैल तक विद्यार्थियों के फॉर्म भरे गए थे। 17 अप्रैल को परीक्षा का समय बीत जाने के बाद पता चला कि सुबह की पाली में परीक्षा थी। तब प्रवेश पत्र डाउनलोड क...