लखनऊ, दिसम्बर 9 -- अयोध्या रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की कार पर कुछ दबंगों ने शनिवार देर रात ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। गोली जब छात्र को नहीं लगी तो हमलावरों ने उसे पकड़कर खींच लिया और लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। घायल छात्र की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने सात नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमले में घायल छात्र बलिया के गढ़वार का रहने वाला प्रियांशु गुप्ता है। यहां मड़ियांव इलाके में किराए पर रहता है। प्रियांशु के मुताबिक सात दिसंबर की रात करीब 11 बजे वह कार से साथी रजत सिंह, शिवाजी यादव और राघव त्रिपाठी के साथ विश्वविद्यालय गए थे। रात लौट रहे थे। इस बीच अयोध्या रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल के पास बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर कार रोक ली। इस बीच पीछे से दो कारों से भी कुछ लोग आ गए। साथी रजत ने दरवाजा खोल...