नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रों के लिए करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन को अधिक सुलभ बनाना और उनके मानसिक-सामाजिक कल्याण को मजबूत करना है। इन पहलों का उद्घाटन द्वारका स्थित सीबीएसई इंटीग्रेटेड कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर देशभर के 500 से अधिक स्कूल प्राचार्यों, काउंसलर, वेलनेस टीचर और अन्य शिक्षा विशेषज्ञ उपस्थित रहे। उद्घाटन भाषण में सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का लक्ष्य ऐसा गाइडेंस सिस्टम तैयार करना है, जो प्रौद्योगिकी आधारित, समावेशी और भविष्य के लिए ...