अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताँ ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में 11 दिवसों में 75 फीसदी छात्रों की उपस्थिति नहीं आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया है। वहीं 1510 परिषदीय व अशासकीय सहायता प्राप्त प्रधानाचार्य, इंचार्ज अध्यापक का भी वेतन रोक दिया गया। बीएसए ने बताया कि यह बड़ी लापरवाही है, इससे प्रदेश स्तर पर जनपद की रैंकिंग में गिरावट आ सकती है। एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद खुले हैं। एक जुलाई से 12 जुलाई तक छात्रों की उपस्थिति ब्लाक और नगर क्षेत्र में बेहद कम पाई गई है। जिसमें अकराबाद में 68, अतरौली 63, बिजौली 71, चंडौस 69, धनीपुर 63, गंगीरी 65, गोंडा 65, इगलास 71, जवां 64, खैर 68, लोधा 66, टप्पल 72, अलीगढ़ नगर 66 फीसदी उपस्थिति ...