मधुबनी, जुलाई 4 -- लदनियां, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की उपस्थिति अब ऑनलाइन बनेगी। विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन किया जाएंगे। इस सभी कार्य को सुगमतापूर्वक संपन्न करने की दिशा में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के सभागार में सरकारी स्कूलों के सभी एचएम के बीच टैब का वितरण किया गया। प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार के हाथों इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बीईओ ने बताया कि स्कूलों को सरकार की ओर से ऑनलाइन कार्य के लिए यह टैब प्रदान किए गए हैं। इसके माध्यम से शिक्षक छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनाएंगे व स्कूल से संबंधित अन्य रिपोर्ट भी तैयार कर सकेंगे। इस सभी कार्य को कैसे और कब से प्रारंभ किया जाएगा, इसके लिए विभागीय निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डाटा एं...